
IGI Airport: राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने यहां तलाशी व जांच के लिए पांच अतिरिक्त एक्सरे मशीनें लगाई हैं। इसके बाद टर्मिनल-3 पर एक्सरे मशीन व एटीआरएस की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी है। पिछले दो दिनों से टर्मिनल-3 में प्रवेश व भीतर सुरक्षा जांच को लेकर होने वाली परेशानियों में कमी आई है। इससे यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। यात्री ट्वीट कर एयरपोर्ट प्रबंधन की तारीफ कर रहे हैं। व्यस्त समय में भी सुरक्षा जांच को लेकर लगने वाली लंबी कतार, छोटी हुई है।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर नई एक्सरे मशीन लगने की जानकारी दी। इससे सुरक्षा जांच में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा। यात्रियों की कतार को कम करने में काफी सहूलियत होगी।
कई यात्रियों ने दावा किया कि उन्होंने सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को महज पांच मिनट में पार कर लिया। हालांकि, देर रात साढ़े तीन बजे से सुबह साढ़े पांच बजे के बीच सुरक्षा जांच के लिए लगने वाली लंबी कतार की समस्या अभी कायम है। खासकर इमिग्रेशन को लेकर परेशानी बनी हुई है।
एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए जिम्मेदार एजेंसी डायल के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के निर्देश पर टर्मिनल-3 के भीतर पैसेंजर एरिया में कुछ ढांचों को हटाया गया है। कुछ ढांचों का आकार छोटा किया गया है। वीआइपी लाउंज का आकार जहां छोटा किया गया है। टर्मिनल मैनेजर के लिए आरक्षित क्षेत्र को अब यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। इससे यात्रियों को खड़े होने के लिए अब पहले के मुकाबले अधिक जगह मिल रही है।