Chandigarh University MMS Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए एमएमएस कांड में पंजाब पुलिस ने एक और 31 वर्षीय व्यक्ति को शिमला के ढल्ली पुलिस स्टेशन से हिरासत में लिया है। इससे पहले आरोपी छात्रा के 23 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सनी मेहता के रूप में हुई है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पंजाब पुलिस के अनुरोध पर ये कार्रवाई की गई है। पंजाब पुलिस शिमला के पीएस रोहड़ू पहुंची और आरोपी सनी मेहता को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक उससे पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं। उसके फोन की फोरेंसिक जांच होगी और डिलीट किये गये वीडियो को भी रिकवर कर लेने की संभावना है। इससे मामले को सुलझाने में आसानी होगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की उसे वीडियो भेजती थी और वह सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी लड़की को छात्राओं के बाथरूम वीडियो को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
Himachal Pradesh DGP Sanjay Kundu tweets, "We nabbed the accused," in the #chandigarhuniversity alleged 'leaked objectional videos' row pic.twitter.com/nPLgwp48xj
— ANI (@ANI) September 18, 2022
उधर इस मामले को लेकर आज भी छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों का मानना है कि 60 लड़कियों का वीडियो बनाया गया है और विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कहा है कि 60 लड़कियों के एमएमएस वाली बात पूरी तरह से निराधार और गलत है। विश्वविद्यालय ने प्राथमिक जांच की और पाया गया कि उसने सिर्फ अपना वीडियो शूट किया था और अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था। हंगामे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले दो दिनों के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इस मामले को लेकर पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है। आरोप है इस लड़की ने कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और अपने एक दोस्त को शेयर कर दिए। जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। अब पुलिस जांच में लगी है कि आरोपी लड़की ने कितने वीडियो बनाये और उसके दोस्त ने उसे कहां-कहां बेचा।