एएनआई, नई दिल्ली। INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में 28 पार्टी ने नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडी एलायंस के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले जीते, प्रधानमंत्री चेहरे पर बाद में चर्चा होगी। उन्होंने कहा, 'यदि सांसद ही नहीं होंगे तो पीएम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। हम पहले बहुमत हासिल करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा बैठक में गठबंधन के 28 दलों ने हिस्सा लिया और पार्टी के नेताओं ने अपने विचार रखें।' खरगे ने कहा, 'लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको लड़ना होगा। हम इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया।'
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आना चाहिए। लोकसभा और राज्यसभा में बोलन चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से मना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'पहली बार 151 संसद को निलंबित किया गया है। 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।'
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग प्रदेश स्तर पर होगी। यदि ये फॉर्मूला काम नहीं करता है तो हम सब मिलकर फैसला लेंगे। मल्लाकार्जुन खरगे ने कहा, 'दिल्ली और पंजाब का मसला कैसे हल हो, इस पर विचार बाद में किया जाएगा। विपक्षी गठबंधन 30 जनवरी से लोकसभा चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा।'