भारत के नए फाइटर जेट तेजस मार्क 1A ने भरी सफल उड़ान, 15 मिनट तक हवा में हुई टेस्टिंग, पिछले विमान से ज्यादा एडवांस
Tejas Mark 1A: फाइटर जेट तेजस मार्क 1A की पहली उड़ान गुरुवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक हुई। यह उड़ान करीब 18 मिनट की रही।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 03:07:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Mar 2024 03:07:51 PM (IST)
पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट की सफल उड़ान।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फाइटर जेट तेजस मार्क 1A की पहली उड़ान गुरुवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी में सफलतापूर्वक हुई। यह उड़ान करीब 18 मिनट की रही। कुछ दिनों पहले ही विमान में डिजिटल फ्लाई वायर फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर लगाया गया। इस सिस्टम के कारण रडार, एलिवेटर, फ्लैप्स और इंजन का कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिकली तरीके से होता है। फ्लाई बाय वायर विमान को अधिक सुरक्षित बनाता है।
तेजस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है
तेजस मार्क 1ए में मिशन कंप्यूटर, डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर, स्मार्ट मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार, एडवांस्ड सेल्फ- प्रोटेक्शन जैमर और इलेक्ट्रॉनिक वायरफेयर सूट सुविधाएं हैं। यह फाइटर जेट तेजस एमके-1 की तरह है। इसमें अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूईट, एईएसए रडार, सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर और राडार वॉर्निंग रिसीवर लगा है। साथ ही ईसीएम पॉड लगा सकते हैं।
739 किमी की कॉम्बैट रेंज
तेजस मार्क 1ए पिछले वैरिएंट से हल्का है। हालांकि आकार में उतना ही बड़ा है। यह 43.4 फीट की लंबाई और 14.5 फीट की ऊंचाई है। यह अधिकतम 2200 किमी प्रति घंटे से उड़ान भर सकता है। कॉम्बैट रेंज 739 किमी है। इसकी फेरी रेंज तीन हजार किलोमीटर है। तेजस मार्क 1ए अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें नौ हार्ड प्वाइंट्स हैं। साथ ही 23 मिलिमीटर की ट्विन-बैरल कैनन लगी है।