एजेंसी, नई दिल्ली (India Pakistan Tension)। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद दुनिया के कई देशों को लगा रहा है कि भारत बदले की कार्रवाई करेगा। इससे क्षेत्र में बड़ी जंग छिड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के हर एक्शन पर कई देशों की नजर है। यहां जानिए 5 मई 2025, सोमवार को भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हर जरूरी खबर।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘पानी वाला हथियार’ चल दिया है। भारत ने बगलिहार और सलाल डैम बंद कर चिनाब नदी का 90% पानी रोक दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान का बूंद-बूंद पानी को तरसना तय हो गया है।
जम्मू संभाग में चिनाब नदी पर बने सभी डैम से पानी राेकने से चिनाब नदी का जलस्तर तीन फुट से भी कम रह गया है। जम्मू जिले के अखनूर में इतिहास में पहली बार लोग पैदल चिनाब नदी को पार कर रहे हैं। यहां सूखी नदी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे हैं। लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
भारत द्वारा चिनाब का पानी रोके जाने के बीच पाकिस्तान की ओर से डिप्टी पीएम इशाक डार का बयान आया है। उन्होंने सफाई दी है कि पहलगाम के दुखद घटनाक्रम में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। वहीं, हम अपने अधिकार वाले पानी की एक बूंद भी नहीं छोड़ सकते हैं और भारत ने पानी रोका, तो युद्ध तय है।
चिनाब नदी पर सलाल डेम के सभी गेट बंद कर दिए गए#chinab #chinabriver #IndoPakBorder #India #Pakistan #JammuKashmir pic.twitter.com/uSwuKRhOZt
— Kamit Solanki (@KamitSolanki) May 5, 2025
पहलगाम हमले के बाद चल रहे घटनाक्रम के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पलटवार से पाक सेना में भी डर का माहौल है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान सेना सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रही है। सोमवार को लगातार ग्यारहवीं रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि उसने जम्मू-कश्मीर के कई सेक्टरों में 4-5 मई की रात को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का जवाब दिया। गोलीबारी की सूचना कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के विपरीत इलाकों से मिली।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अहम बुलाई गई है। यह बैठक दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच हो रही है।
इससे पाकिस्तान ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र को भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी देगा। रविवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था कि वह इस बैठक में सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के कदम का मुद्दा विशेष रूप से उठाएगा।
इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नेशनल असेंबली का आपातकालीन सत्र बुलाने का आह्वान किया है। यह सत्र सोमवार, 5 मई 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।
नेशनल असेंबली सचिवालय द्वारा 3 मई, 2025 को एक औपचारिक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें सत्र के समय और तारीख की पुष्टि की गई। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने आधी रात को संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया।