डिजिटल डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच लंबित व्यापार वार्ता मंगलवार से एक बार फिर आमने-सामने की बैठकों के साथ शुरू हो रही है। सोमवार रात अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता, यूएस असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशिया ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
वह वाणिज्य मंत्रालय के मुख्य वार्ताकार और विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के साथ बैठकों में हिस्सा लेंगे। यह इन-पर्सन मुलाकात अगस्त 25 को टली छठी दौर की वार्ता के बाद पहली होगी। अब तक चर्चाएं वर्चुअल माध्यम से चल रही थीं।
भारत और अमेरिका का उद्देश्य मौजूदा 191 अरब डॉलर के व्यापार को 2030 तक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। इसके लिए टैरिफ बाधाओं को हटाने, निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और नियमों के तालमेल पर जोर दिया जाएगा।
वार्ता में अमेरिकी टैरिफ और भारत की रूस से तेल खरीद मुख्य विवादित मुद्दे हैं। दोनों पक्षों को उम्मीद है कि समाधान निकलकर आपसी व्यापार वातावरण को बेहतर बनाया जा सकेगा।
अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीद कम करे और अमेरिकी मक्का (मकई) का उपयोग एथेनॉल उत्पादन में करे। यह वार्ता का अहम हिस्सा होगा, क्योंकि इससे व्यापार संतुलन और अमेरिकी नीति उद्देश्यों पर असर पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सकारात्मक रिश्तों ने वार्ता को उत्साहपूर्ण माहौल दिया है। हालिया सोशल मीडिया संवाद ने दोनों देशों की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
भारत यदि प्रीमियम चीज या जीएम कॉर्न जैसे सीमित आयात की अनुमति देता है, तो धीरे-धीरे टैरिफ कटौती का रास्ता खुल सकता है। हालांकि, अमेरिका की प्राथमिक चिंताओं पर ठोस प्रगति ही अंतिम समझौते की राह बनाएगी।