
Indian Railway: हर दिन लाखों लोग रेल से यात्रा करते हैं। रेलवे को भारत की रीढ़ माना जाता है। कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती हैं कि हमें रेल से अचानक सफर तय करना पड़ जाता है। ऐसे में हम तत्काल टिकट लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन तत्काल टिकट मिल जाए ये कंफर्म नहीं होता है। पर यदि आप अचानक ट्रेन से सफर करना चाहते हैं और आपको टिकट उपलब्ध नहीं हो रही है। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिससे आपको Tatkal Rail Ticket Booking में कभी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको हमेशा ही कंफर्म टिकट मिलेगी।
इस तरह मिलेगी तत्काल टिकट
बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है। साथ ही आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग में भी बदलाव होते रहते हैं। जिससे यात्रियों के लिए बुकिंग और आसान हो सके। वहीं इस बार आईआरसीटीसी ने एक और बड़ा बदलाव किया है। जिससे आपको आगे टिकट मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी। दरअसल AC Tatkal Ticket Booking सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं Sleeper Class Booking सुबह 11 बजे से शुरू होती है। ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग में सबसे ज्यादा समय ही मायने रखता है। अगर आप सही समय पर बुकिंग कर लेते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। और टिकट भी आसानी से मिल जाएगा। वरना फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान