Indian Railway: कोरोना वायरस के कारण देश में सबकुछ थम सा गया था। यहां तक की भारतीय रेलवे के पहिये तक थम गए। हालांकि अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जनता की सुविधा के लिए सरकार बड़े-बड़े फैसले ले रही है। इधर वेस्टर्न रेलवे ने 20 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है। रेलवे ने साफ कहा कि ट्रेनें जल्द शुरू होंगी, जबकि यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। आइए जानते कौन-सी स्पेशल ट्रेन चलने वाली हैं।
ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद - श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09415 अहमदाबाद - श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 07 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार अहमदाबाद से 20:20 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 06:35 बजे श्री वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09416 श्री वैष्णो देवी कटरा - अहमदाबाद स्पेशल 09 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रात: 10:40 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 22:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09316/09315 अहमदाबाद-वडोदरा–अहमदाबाद मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 05:20 बजे चलकर 08:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09415 वडोदरा- अहमदाबाद मेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वड़ोदरा से 19:55 बजे चलकर रात्रि 23:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती-मेहसाणा- साबरमती डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 09431 साबरमती- मेहसाणा डेमू 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 16:40 बजे चलकर 18:10 बजे मेहसाणा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09432 मेहसाणा- साबरमती डेमू स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 07:45 बजे चलकर 09:20 बजे साबरमती पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09433/09434 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 18:25 बजे चलकर 20:55 बजे पाटन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पाटन से प्रातः 06:00 बजे चलकर 08:20 बजे साबरमती पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09437/09438 महेसाणा-आबूरोड- महेसाणा डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 09437 मेहसाणा - आबूरोड डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 18:15 बजे चलकर 21:10 बजे आबूरोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09438 आबूरोड - महेसाणा डेमो स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन आबूरोड से 05:05 बजे चलकर 07:40 बजे मेहसाणा पहुंचेगी।
For the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand, Western Railway has decided to run 20 more additional Special Trains to various destinations.
All of these trains will run as fully reserved trains on special fare. pic.twitter.com/N0A4JJuFI1
— Western Railway (@WesternRly) February 24, 2021