Indian Railway Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की तरफ ये ट्रेने आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली स्टेशन से संचालित की जा रही है। ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर, एसी फर्स्ट टीयर, एसी सेकंड टीयर और एसी थ्री टियर बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि यात्री सफर करने से पहले राज्यों के गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें। बता दें कोविड के बढ़ते केस के चलते कई राज्यों ने वैक्सीन सर्टिफिकेट और आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।
- ट्रेन संख्या 04031/04033- आनंद विहार से वाराणसी के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलेगी। आनंद विहार से शाम 6.15 बजे से हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। जबकि वाराणसी से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7.30 बजे स्टेशन से रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 04033/04034- रेलवे ने तिरुवनंतपुरम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शुक्रवार शाम 5 बजे सप्ताह में 1 दिन चलेगी। ट्रेन मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, मडगांव, एरणाकुलम और कोल्लम पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 04035/04036- इस ट्रेन का फायदा पूर्णिया, अररिया, खगड़िया और बेगूसराय जाने वालों को होगा। ट्रेन आनंद विहार से शाम 6.10 बजे हर दिन जोगबनी स्टेशन से रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 04037/04038- यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीम स्टेशन से रात 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजूर साहिब नान्देड पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 02445/02446- यह ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन के बीच 21 से 31 मार्च तक रोजाना चलेगी। ट्रेन नई दिल्ली से रात 8.50 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन संख्या 04607/04608- यह ट्रेन वाराणसी से माता वैष्णो देवी स्टेशन के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी।
- ट्रेन संख्या 04425/04426- यह ट्रेन हजरत निजामुद्दी ने पुणे स्टेशन के बीच 23 और 30 मार्च को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 04923/04924- यह ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर चलाई जाएगी। ट्रेन अंबाला, सहारनपुर, बरेली और लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
होली के पर्व पर अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु, भारतीय रेल द्वारा विभिन्न मार्गों पर, होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जायेंगी।
इन ट्रेनों से यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
View on Koo: https://t.co/n6ZmTUJgNy pic.twitter.com/lGmHV06WVk
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 18, 2021