Indian Railway News: कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं। इधर भारतीय रेलवे अपनी रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है। महामारी के चलते कई ट्रेनों का संचालन बंद था। लेकिन अब रेलवे बोर्ड कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू करने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया हैं। जो 15 जून से चलना शुरू हो जाएंगी। सभी ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने 24 विशेष ट्रेनों की सेवाएं शुरू की
पूर्व मध्य रेलवे 5 और 6 जून से विशेष ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विटर कर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेनों का स्टॉपेज, समय और रूट पहले की तरह ही रहेगा।
पांच और छह जून से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
बिहार और उत्तरप्रदेश के यात्रियों को राहत
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बिहार और उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि गोरखपुर-पनवेल, गोरखपुर-आनंद विहार और छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह ट्रेनें झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, और बलिया जैसे शहरों से होकर जाएगी।
उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं।
यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी। pic.twitter.com/Kq3YelYUK7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 4, 2021