Indian Railway News: कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे में यात्रियों के लिए धीरे-धीरे दोबारा ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही है। पैसेंजरों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों शुरू की है।
ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है। यात्रियों को हॉल्ट और कंपोजिशन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
यहां देखें ट्रेनों का विवरण:
1. ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 11 जून 2021 को चलेगी। ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 14 जून को चलेगी।
2. ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 11 जून को चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी।
3. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर
ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 12 जून को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 और 14 जून को चलेगी।
4 .ट्रेन संख्या 09087/09088 उधना जंक्शन - छपरा (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष
ट्रेन संख्या 09087 उधना जं-छपरा स्पेशल ट्रेन भी 11 जून को चलेगी। ट्रेन नंबर 09088 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी।
5. ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब 11 जून को भी चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी।
6. ट्रेन संख्या 09178 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष
ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी।
7. ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का सफर भी अब 11 जून को और ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी।
8. ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकेट (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी।
For the convenience of rail passengers, Railways have decided to restore the following Special Train as per the schedule given below:- pic.twitter.com/s4Ey6et3wQ
— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 10, 2021