प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद Indian Railway । देशभर में राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस में वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रथम चरण में 27 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हो गया है। अप्रैल के बाद ट्रेनों में वाईफाई सिस्टम लगाना शुरू हो जाएगा। रेलवे ने देशभर के अधिकांश स्टेशनों पर यात्रियों को तेज गति से इंटरनेट चलाने के लिए फ्री में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा रखी है, लेकिन ट्रेनों में अभी तक इंटरनेट की सुविधा नहीं है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस में वाईफाई लगाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। फरवरी माह में पेश बजट में देशभर के 50 राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस में वाईफाई लगाने के लिए 55 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
रेलवे ने रेलटेल को सौंपा है काम
प्रथम चरण में 27 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया गया है। इसको 31 मार्च, 2022 से पहले वाईफाई लगाने में खर्च किया जाएगा। रेलवे ने इसका काम रेलटेल का सौंप दिया है, जो एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में ट्रेनों में यात्रियों को शीघ्र वाईफाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Indian Railway
- #wifi facility
- #Shatabdi Express
- #Duronto Express
- #शताब्दी एक्सप्रेस
- #दुरंतो एक्सप्रेस
- #ट्रेन में वाईफाई सुविधा