Indian Railways: 31 स्पेशल ट्रेनें रद्द, इन राज्यों में जाने वाले लोगों को होगी परेशानी
Indian Railways: बुधवार के दिन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए 31 ट्रेनें रद्द होने की जानकारी दी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 13 May 2021 01:55:16 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 May 2021 01:57:14 PM (IST)

Indian Railways: देश में कोरोना की दूसरी लहर जमकर तबाही मचा रही है। कई राज्यों में कोरोना का नया म्यूटेंट भी देखने को मिला है। कोरोना संक्रमितों के लगातार बढ़ते आंकड़े को देखते हुए भारतीय रेलवे पर ट्रेनों का संचालन कम करने का दबाव भी बन रहा है। इस बीच भारतीय रेलवे ने 31 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। बुधवार के दिन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है।
रेलवे ने ट्वीट में लिखा 'खराब संरक्षण और हावड़ा डिविजन में ट्रैक मेंटेनेंस के कारण असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाले निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।' इसके साथ ही रेलवे ने एक केंसिल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें नीचे लिखा है कि 12 मई से कुल 31 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें से कुछ ट्रेनें 13, 14 और 15 मई से रद्द रहेंगी।'
12 मई से रद्द होंगी ये स्पेशल ट्रेन
- 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल
- 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल
- 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल
- 05719 / 20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल
- 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष
- 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल
- 05749 / 50 / 51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष
- 7525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल
रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
![naidunia_image]()