Indian Railways News: अब बिना ट्रेन की टिकट कैंसिल किए बदलें यात्रा की तारीख, जानें कैसे
Indian Railways News स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की तारीख को एक बार ही बदलवाया जा सकता है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sun, 02 Jan 2022 06:01:59 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Jan 2022 10:59:06 PM (IST)

Indian Railways News: कई बार होता है कि हम ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं। ऐन मौके पर प्लान रद्द हो जाता है। ऐसे में टिकट कैंसिल करवानी पड़ती है। वह पैसे भी कट जाते हैं। हालांकि रेलवे के नियम के अनुसार यात्रियों के पास अन्य विकल्प होता है। ऐसी स्थिति में यात्रा को पोस्टपोन कर सकते हैं। वह बोर्डिंग भी स्टेशन बदल सकते हैं।
कैसे बदले बोर्डिंग स्टेशन
यात्री स्टेशन मैनेजर को लिखित में पत्र लिखकर या ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटाइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर बोर्डिंग स्टेशन को बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों टिकटों पर मिलती है।
सफर का कर सकते हैं विस्तार
अगर यात्री सफर को आगे बढ़ाना चाहते है। यानी जिस स्टेशन तक टिकट बुकिंग करवाई है। उसके आगे स्टेशन तक जाना है। तब इसके लिए यात्री को गंतव्य तक पहुंचने से पहले या बुक सफर के पूरा होने के बाद टिकट चेकर स्टाफ से संपर्क करना होगा। वह उन्हें सफर की जानकारी देनी होगी।
एक बार ही बदल सकते हैं तारीख
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की तारीख को एक बार ही बदलवाया जा सकता है। भले की सीट कंफर्म या वेटिंग में हो। यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले अपना टिकट सरेंडर करना होगा। यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकटों पर ही उपलब्ध है।