Indian Railways: ट्रेन में सामान ले जाने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, नई लगेज पॉलिसी को रेलवे ने बताया अफवाह!
Indian Railways भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर/आदेश अभी जारी नहीं किया गया है.
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 08 Jun 2022 11:30:48 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Jun 2022 11:30:48 AM (IST)

Indian Railways । पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि रेलवे द्वारा लगेज पॉलिसी में बदलाव कर दिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारतीय रेलवे अब सीमा से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों पर भारी जुर्माना लगाएगी। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में एक सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माने या ज्यादा किराया लिए जाने से संबंधित खबरों को अफवाह बताया है। यानी आपको ट्रेन में बिना बुकिंग के सामान ले जाने पर कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं खर्च करना होगा।
भारतीय रेलवे ने किया Koo
ट्रेनों में नई लगेज पॉलिसी और तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर जुर्माना या अधिक भाड़ा वसूले जाने वाली खबरों पर रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कू करते हुए लिखा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं डिजिटल न्यूज चैनलों पर यह खबर प्रकाशित की गई है कि विगत कुछ दिनों मे रेलवे द्वारा, यात्रा के दौरान ले जाए जाने वाले सामान की नीति में बदलाव किया गया है।
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर/आदेश अभी जारी नहीं किया गया है. वर्तमान नीति बहुत पुरानी है और 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से प्रभावी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि रेलवे द्वारा लगेज पॉलिसी में बदलाव कर दिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे अब सीमा से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों पर भारी जुर्माना लगाएगी. यदि आप बिना बुकिंग के अतिरिक्त सामान ले जाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको अब सामान्य दरों से छह गुना अधिक भुगतान करना होगा। नियमों के अनुसार, यात्री जिस श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं, उसके आधार पर यात्री अपने साथ ट्रेन के डिब्बे में 40 किलोग्राम से 70 किलोग्राम तक का भारी सामान ले जा सकते हैं. यदि अतिरिक्त सामान है, तो यात्री को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।