आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल होंगे सीबीआई के नए डायरेक्टर, 2 साल तक देंगे सेवाएं
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को 2 साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 25 May 2021 10:46:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 May 2021 10:51:11 PM (IST)
आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को 2 साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया है। जायसवाल वर्तमान में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें अब सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। 1985-बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी जायसवाल, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक हैं। जायसवाल के साथ, दो अन्य नामों - एसएसबी डीजी कुमार राजेश चंद्रा और विशेष सचिव गृह मंत्रालय वीएसके कौमुदी को सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और दो अन्य लोगों की एक उच्चाधिकार समिति की बैठक के दौरान सीबीआई निदेशक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। बिहार कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्रा वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में तैनात हैं, जबकि आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कौमुदी को विशेष पद पर तैनात किया गया है।