ईरान ने कहा कि तेल टैंकर नहीं छोड़ा तो ब्रिटिश पोत कर लिया जाएगा जब्त
अमेरिका के कहने पर जिब्राल्टर में तेल टैंकर पकड़ने का ईरान ने ब्रिटेन पर लगाया आरोप।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Fri, 05 Jul 2019 07:50:09 PM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Jul 2019 08:01:56 PM (IST)

तेहरान। यदि ब्रिटेन ने ईरानी तेल टैंकर नहीं छोड़ा तो उसके किसी पोत को जब्त कर लिया जाएगा। यह धमकी ईरान के विशेष बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर मोहसिन रेजाई ने दी है। ईरान सरकार ने ब्रिटेन से जिब्राल्टर में पकड़े गए अपने तेल टैंकर को तुरंत छोड़ने की मांग भी करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिका के कहने पर तेल टैंकर पकड़ा गया।
ब्रिटेन के अधिकार क्षेत्र वाले जिब्राल्टर द्वीप के पास गुरुवार को 330 मीटर लंबे ग्रेस-1 नाम के तेल टैंकर को यूरोपीय यूनियन (ईयू) के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर कच्चा तेल सीरिया ले जाने के संदेह में पकड़ा गया था। ईरान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को तलब कर इस घटना पर विरोध दर्ज कराया गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि ब्रिटेन का कदम अस्वीकार्य है और तेल टैंकर को तुरंत छोड़ा जाए। ईरानी तेल टैंकर को ऐसे समय पर पकड़ा गया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है।
चालक दल के सदस्यों में ज्यादातर भारतीय
जिब्राल्टर में पकड़े गए ईरानी तेल टैंकर के चालक दल के सदस्यों में ज्यादातर भारतीय हैं। इनके अलावा कुछ पाकिस्तानी और यूक्रेनी नागरिक हैं। जिब्राल्टर के प्रवक्ता के मुताबिक, तेल टैंकर के 28 सदस्यीय चालक दल से पूछताछ की जा रही है। उन्हें तेल टैंकर पर ही रखा गया है।