IRCTC Tour Package: कम खर्चे में ही करें शिरडी और शनि शिंगणापुर के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने शिरडी के साई बाबा के साथ ही शनि शिंगणापुर के दर्शन के लिए किफायती पैकेज पेश किया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 30 Aug 2022 08:13:41 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Aug 2022 08:13:41 PM (IST)

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहें तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक शानदार पैकेज लेकर आया है। आप शिरडी और शनि शिंगणापुर परिवार के साथ घूम सकते हैं। IRCTC आपके लिए सस्ता पैकेज लेकर आई है। यदि आपको धार्मिक स्थल देखने का मन है, तो इस पैकेज का आपको लाभ उठाना चाहिए।
शिरडी का टूर पैकेज
IRCTC के इस पैकेज के तहत आपको 4 रात और 5 दिन शिरडी और शनि शिंगणापुर घूमने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा 8 सितंबर तक हर गुरुवार को कर सकते हैं। इसके लिए ट्रेन लखनऊ स्टेशन से मिलेगी। इस पैकेज में ठहरने और नाश्ते का इंतजाम आईआरसीटीसी करेगा।
इतना होगा किराया
इस पैकेज के तहत 2nd एसी के लिए प्रति व्यक्ति 23,820 रुपए खर्च करने होंगे। यदि दो व्यक्ति सफर कर रहे हैं तो 15,740 रुपए देने होंगे। थर्ड एसी का किराया 21,810 रुपए है। वहीं दो लोग यात्रा करेंगे तो 13,460 रुपए देने होंगे। तीन लोगों का किराया 10,930 रुपए खर्च करने होंगे।
टूर पैकेज
चार रात और पांच दिन का टूर पैकेज की शुरुआत 10,930 रुपए है। अगर आपने थर्ड एसी के लिए तीन लोगों के लिए पैकेज लिया गया है। इस पैकेज में ट्रेन की टिकट, होटल, नाश्ता और लोकर ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है।