IRCTC Tour Package । रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी समय समय पर नए नए टूर पैकेज लाता है। ऐसे में यदि आप भी इन गर्मियों की छुट्टी में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो बेहद कम कीमत में आगरा से लेकर अमृतसर तक की यात्रा कर सकते हैं। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' अभियान के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) बेहद शानदार और किफायती टूर पैकेज यात्रियों के लिए लाया है। इस टूर पैकेज के तहत ग्राहक आगरा, मथुरा, अमृतसर और माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा कर सकते हैं।
Explore the best of #NorthIndia with this quintessential family holiday for 8 days and 7 nights starting at Rs. 18,120/-pp* only. For #booking and #details, visit https://t.co/n9IMqGtaU6. *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 8, 2022
टूर पैकेज के मिलेगी ये सुविधाएं
- आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 7 रात 8 दिन का होगा।
- IRCTC के इस पैकेज में बोर्डिंग/डीबोर्डिंग की सुविधा सिकंदराबाद, विजयवाड़ा और तिरुपति से होगी।
- इस पैकेज की यात्रा 27 मई 2022 से शुरू होकर 3 जून तक चलेगी। खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।
- IRCTC Tour Package को 2 कैटेगरी में बांटा गया है। मानक श्रेणी में प्रति व्यक्ति एकल अधिभोग के लिए 18,120 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं दूसरी ओर कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 22,165 रुपए का भुगतान करना होगा।
पैकेज का नाम- माता वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत ट्रेन यात्रा
यात्रा का समय - 7 रात और 8 दिन
टूर पैकेज की शुरुआत - 27 मई 2022
इन स्थानों की सैर - आगरा, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और माता वैष्णो देवी
ऐसे बुक करें टूर पैकेज
यात्री इस टूर पैकेज के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close