IRCTC Tour Package: सिर्फ 21010 रुपए में करें दक्षिण भारत की यात्रा, EMI पर भी कर सकेंगे भुगतान
IRCTC Tour Package गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के टूर पैकेज का संचालन करने का फैसला किया है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 21 Apr 2023 03:19:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Apr 2023 03:20:57 PM (IST)

IRCTC Tour Package । गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे की ओर से शानदार टूर पैकेज शुरू किया गया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी की सैर कराने की योजना बनाई है। IRCTC ने गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत के टूर पैकेज का संचालन करने का फैसला किया है। 10 दिनों का का यह टूर पैकेज 30 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक संचालित होगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से बोर्डिंग सुविधा ले सकते हैं।
इन धार्मिक स्थलों की सैर
- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
- तिरुपति बालाजी मंदिर
- मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
- रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम
- कन्याकुमारी
सुविधाएं और किराया
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में ग्राहकों को तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने और बसों के जरिए भ्रमण की व्यवस्था की गई है। इस टूर पैकेज के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 21010 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा, वहीं दूसरी ओर प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 19783 रुपए होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड श्रेणी में दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35408 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 33964 रुपए होगा।
टूर पैकेज पर EMI की भी सुविधा
- IRCTC की ओर से इस टूर पैकेज पर EMI की सुविधा भी दी गई है, जो 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों से ली जा सकती है।
- टूर पैकेज पर बैंक ऑफ बड़ौदा 24 माह, SBI बैंक 12 माह, HDFC बैंक 18 माह की निम्न दरों पर EMI सुविधा दे रहा है।