लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप घूमने फिरने के शौकीन है तो आपको समय-समय पर आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के बारे में जरूर जानकारी लेना चाहिए। घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC समय-समय पर शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता है। नवंबर माह में यदि आप ओडिशा की कई खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC के पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC के मुताबिक, यह टूर पैकेज कोच्चि से शुरू होगा और इस पैकेज में आप इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल का भी आनंद ले सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे। 6 दिन और 5 रात के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को भुवनेश्वर, चिल्का झील, कोणार्क मंदिर के भी दर्शन कराएं जाएंगे। यह टूर पैकेज 30 नवंबर 2023 से शुरू होगा और सभी यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी।
IRCTC की इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी, वहीं ठहरने से उत्तम होटल्स की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा के दौरान ग्राहकों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आसपास के डेस्टिनेशन पॉइंट पर घूमने के लिए व्हीकल की भी व्यवस्था की जाएगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो 64,150 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 49,950 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 47,350 रुपए का शुल्क देना होगा। इस टूर पैकेज के तहत बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।