एजेंसी, लखनऊ (IRCTC Ujjain Tour Package)। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के साथ ही ओंकारेश्वर और इंदौर के तीर्थ स्थलों पर भ्रमण की इच्छा रखने वाले उत्तर प्रदेश के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। यूं तो आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन के द्वारा यात्रा धार्मिक और पर्यटन यात्रा करवाई जाती है। वहीं, अब रेलवे यात्रियों के लिए हवाई टूर पैकेज लेकर आया है, जो पांच रात और 6 दिन का होगा।
आईआरसीटीसी द्वारा इस हवाई टूर पैकेज के तहत महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही महेश्वर और मांडू का भी भ्रमण करवाया लाएगा। इस टूर की शुरुआत 20 अगस्त से होगी और 25 अगस्त को यह खत्म होगा।
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से इंदौर आने और जाने के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जाएगी और इंदौर और उज्जैन के होटल में ठहराया जाएगा। इस दौरान उन्हें इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के साथ उज्जैन स्थित लालबाग महल, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर के भी दर्शन करवाए जाएंगे।
इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 46 हजार 900 रुपये तय किए गए हैं। इसके साथ ही दो व्यक्तियों को 36 हजार 500 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 30 हजार 200 रुपये बेड सहित और 19 हजार 200 रुपये बिना बेड के होगा।
रेलवे इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर करेगा। यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/Code=NLA97 पर भी बुकिंग की जा सकती है।