ब्यूरो, नोएडा (Jagadguru Kripaluji Maharaj)। भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा व प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए जेवर एयरपोर्ट जा रही थीं। तभी उनकी कार डंपर से टकरा गई।
हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 वर्षीय डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया। दो छोटी बेटियाें, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों बहनें सिंगापुर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने को एयरपोर्ट जा रहीं थीं।
एक दिन पहले यानी 23 नवंबर को जगद्गुरु कृपालु परिषद ने ब्रज क्षेत्र के गरीब संतों और निराश्रित विधवाओं को आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए एक भव्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। तीनों बहनें इस कार्यक्रम में मौजूद थीं।
इस कार्यक्रम में 14,000 जरूरतमंदों को जीवन-रक्षक वस्तुएं प्रदान की गईं। ये वितरण कार्यक्रम प्रेम मंदिर, वृन्दावन और कीर्ति मंदिर, बरसाना में आयोजित किए गए।
मुख्य कार्यक्रम प्रेम मंदिर में हुआ जहां 5,000 गरीब साधुओं और 4,000 निराश्रित विधवाओं को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान बैग, धोती-कुर्ता के दो सेट, पटका, बेडशीट, तौलिए, जैकेट, शॉल, चटाई, डोलू, लोटा और साबुन सहित आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। निराश्रित विधवाओं को दो सेट कपड़े, शॉल, कोट, तौलिये, बेडशीट, डोलू, टब, टॉर्च और साबुन दिया गया।