जागरण प्रकाशन की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने समाचार एवं सूचना श्रेणी में 100 मिलियन यूजर्स (10 करोड़) के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके यूनीक विजिटर्स की संख्या 100.60 मिलियन (10 करोड़ 60 लाख) रही। व्यूज की संख्या 38.4 करोड़ (384 मिलियन) रही और पाठकों द्वारा खबर पढ़ने में 485 मिलियन मिनट बिताए गए। इसी के साथ यूजर्स की संख्या में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस नए आंकड़े के साथ जागरण न्यू मीडिया देशभर के दस ऐसे सर्वश्रेष्ठ प्रकाशनों की सूची में शामिल होने में कामयाब हुआ जो कंपनी की आय में बढ़ोत्तरी होने का भी एक संकेत है।
सही समय पर सही जानकारी देने में अग्रणी
जागरण न्यू मीडिया विभिन्न श्रेणियों में सही समय पर सही जानकारी देने में अग्रणी रहा है। इसमें समाचार और राजनीति क्षेत्र की खबरें अहम रहीं। इस नई उपलब्धि को हासिल करने में एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टेक्नोलॉजी की खबरों ने भी अपना खास योगदान दिया है।
नए भारत के निर्माण में योगदान
जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने बताया कि नए जमाने में मीडिया कंपनियों की नींव कंटेंट, टेक्नोलॉजी और पॉलिसी पर आधारित हैं। हमारा मकसद सही व बेहतर जानकारी और शिक्षा के जरिए समाज के विकास के साथ नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देना है। इसके लिए हमने कंटेंट और तकनीक दोनों पर काम किया है, ताकि सही व सुगम जानकारी देने में कहीं कोई चूक न हो जाए। इस दौरान हमने डीएमपी के जरिए कुकीज को नियंत्रित करने का भी काम किया है। उन्होंने बताया, समाचार एवं सूचना की श्रेणी में साल 2021-22 में कुछ गिरावट देखने को मिली है। इसके कारण को जब हम टटोलेंगे तब हमें दो कारण मिलेंगे। पहला गूगल के एल्गोरिदम में बदलाव और यूपी चुनाव के खत्म होना। हालांकि, इस स्थिति का सामना 10 में से आठ मीडिया कंपनियों ने किया। यह बता दें कि हमारी प्राथमिकता हमारे रीडर रहे हैं तो हमने पाठकों को ध्यान में रखकर बनाई विषय सामग्रियों के बल पर यह मुकाम हासिल कर लिया। हम आने वाले समय में इस दिशा में अधिक आगे बढ़ने के प्रयास में जुट गए हैं।
खबरों की हर श्रेणी में कुछ नया व अलग करना है मकसद
जागरण न्यू मीडिया के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव अरोड़ा ने इस विषय पर कहा, त्योहारों का मौसम आने वाला है और हम भी इस दौरान पूरे जोश व उमंग के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। हमारा मकसद एडवटाइजर्स तक अपनी पहुंच अधिक से अधिक बढ़ाना और खबरों की हर श्रेणी में कुछ नया व अलग करना है। रेवेन्यू में गति लाने के लिए हम आटो, टेक, लाइफस्टाइल, एफएमसीजी और गेमिंग श्रेणियों पर ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, जो पहले भी हमारे लिए लाभकारी रहा है। हम इस दौरान कुछ नए उत्पादों को पेश करने की भी तैयारी में हैं, साथ ही हटकर ब्रांड साल्यूशंस पर भी हमारा फोकस है।
16.6 करोड़ टोटल व्यूज
मालूम हो कि जागरण न्यू मीडिया जागरण प्रकाशन लिमिटेड की एक कड़ी है। यह न्यूज व इंफार्मेशन की श्रेणी में कंपनी का एक फ्लैगशिप ब्रांड है। बढ़ते वक्त के साथ जागरण डाट काम ने यूजर्स, पेज व्यूज और साइट पर पाठकों के बिताए गए समय में विस्तार किया है। इसने करीब 4.46 करोड़ टोटल यूनिक विजिटर्स, 16.6 करोड़ टोटल व्यूज और लगभग 22.9 करोड़ टोटल मिनट की उपलब्धि हासिल कर ली है।
अगर बात करें हेल्थ सेगमेंट की तो ओनली माय हेल्थ डाट काम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की सूची में पहले पायदान पर है। इसके टोटल यूनिक विजिटर्स, टोटल व्यूज और टोटल मिनट क्रमशः 70.9 लाख, 1.1 करोड़ और 1.3 करोड़ दर्ज हुए हैं। इसके अलावा, महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवनशैली की श्रेणी में हर जिंदगी डाट काम ने 1.82 करोड़ टोटल यूनिक विजिटर्स, लगभग 2.81 करोड़ टोटल व्यूज और 3.1 करोड़ टोटल मिनट के साथ अपना लोहा मनवाया है। इसी के साथ इस साल जून के महीने में जागरण न्यू मीडिया के वीडियो सेक्शन में 6.71 करोड़ व्यूज के साथ 120 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की है।
स्रोत- कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी प्लेटफॉर्म: जून’22