जागरण विमर्श 2021: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में दैनिक जागरण विमर्श के समापन सत्र में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा दंगों की आग में जला है, वो भी तब, जब सरकार के लोग खुद को सेकुलर बताते थे। मुजफ्फरनगर, कानपुर आगरा सभी जगह दंगों की लंबी श्रृंखला है। आज इन दंगों के दंश से मुक्ति मिली। इस मौके पर दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक तरुण गुप्त ने सभी मंत्रियों का आभार जताते हुए कहा कि जागरण विमर्श अभी कुछ शहरों में हुआ है और कुछ शहरों में होगा। इसका उद्देश्य है कि नीति निर्माताओं और जनता के बीच एक संवाद हो। हम दावा नहीं करते कि सभी समस्याओं का समाधान होगा लेकिन हम इस तरह के प्रयास करते रहेंगे। दैनिक जागरण समाज के हित और सुधार के लिए सतत कार्य करता रहेगा।
(विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें)
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 'यूपी-एनसीआर: आशाएं और चुनौतियां' विषय पर आयोजित जागरण विमर्श का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक अलग-अलग सत्र में हो रहा है। उद्घाटन सत्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। जागरण विमर्श का उद्देश्य यूपी-एनसीआर में विकास की प्रचुर संभावनाओं का खाका खींचना है। जागरण विमर्श में UP-NCR में उद्योग-व्यापार, रोजगार से लेकर शिक्षा, सामाजिक समरसता, स्पोर्ट्स हब और कानून व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर चर्चा और सवाल-जवाब हो रहे हैं। कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री विभिन्न सत्रों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान प्रश्नोत्तर काल भी हो रहा है। (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
जागरण विमर्श LIVE: सीएम योगी ने कही ये बातें
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, पिछली सरकारों ने किसानों के साथ अन्याय किया है। 1451 ऐसे मामले हैं, जिनका निस्तारण शासन स्तर से किए जाने पर विचार विमर्श की स्थिति बन चुकी है। कुछ मामलों में प्रशासन से जानकारी मांगी गई है और कुछ मामलों में अभी SIT जांच की जरूरत है। नियम के दायरे में रहकर बिना किसी भेदभाव के सरकार पूरी संवेदनशीलता से इन सभी मामलों का समाधान करना चाहती हैं। एसआइटी की रिपोर्ट को सरकार प्रतिबद्धता से लागू करेंगे।
बकौल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरोना वायरस के दौर में बहुत सारे लोगों ने बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद की। वहीं, काफी लोगों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने का प्रयास किया। कुछ अस्पतालों ने तो बीमारी की अपनी कमाई का जरिया बना लिया था। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। योगी ने यह भी कहा कि अधिकांश लोगों ने बेहतर कार्य किया और वह सम्मान के पात्र हैं।
जागरण विमर्श LIVE: उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे से
जागरण विमर्श का उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे शुरू हुआ। 1 घंटे के सत्र में CM योगी आदित्यनाथ ने विचार रखे। विषय था 'यूपी-एनसीआर: आशाएं और चुनौतियां'। इसके बाद सीएम ने सवालों के जवाब भी दिए। जागरण विमर्श का प्रथम सत्र औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के विषय है।