Jain Muni Video Case: जैन मुनि नयन सागर संग दिखने वाली युवती ने जारी किया वीडियो
वीडियो में युवती ने अपनी मां को संबोधित करते हुए खुद को सुरक्षित और आनंदित बताया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 07 Dec 2018 08:09:22 AM (IST)Updated Date: Fri, 07 Dec 2018 08:16:53 AM (IST)

मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों जैन मुनि के कमरे में प्रवेश करने की वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाली युवती का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में युवती ने अपनी मां को संबोधित करते हुए खुद को सुरक्षित और आनंदित बताया है।
उसका कहना है कि कुछ लोग अपनी रंजिश निकालने के लिए उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जैन मुनि नयन सागर महाराज ने अतिशय क्षेत्र वहलना में 25 जून तक प्रवास किया था। इसके उपरांत जैन मुनि जनपद सहारनपुर के लिए रवाना हो गए थे।
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हए वीडियो में नजर आया था कि 23 जून को रात के 10 बजकर 32 मिनट पर एक युवती कमरे से बाहर आती है और गैलरी में टहलती है। वह एक कमरे में झांकने का प्रयास करती है।
उसके ठीक चार मिनट बाद उसी गैलरी के एक कमरे से जैनमुनि नयन सागर महाराज निकलते हैं। धीरे से उक्त युवती वाले कमरे में प्रवेश कर जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के वायरल हुए दूसरे वीडियो में उसी रात एक बजकर 14 मिनट पर जैन मुनि उक्त युवती के कमरे से झांकते हैं और उसके एक मिनट बाद वह धीरे से कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में प्रवेश कर जाते हैं।
![naidunia_image]()
इस वीडियो को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद युवती कथित रूप से गायब हो गई। इसके बाद गुरुवार को नया वीडियो वायरल किया है। युवती ने अपनी मां से कहा कि वह उनसे जल्द मिलेगी।