LIC Jeevan Arogya Policy: कोरोनाकाल में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा चिंतित हुए हैं और हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाह रहे हैं। देश में अभी भी कई परिवार ऐसे हैं, जहां किसी का भी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। ऐसे में LIC की एक योजना इन लोगों के काम आ सकती है। इस योजना के तरह कोरोना सहित हर तरह की बीमारी होने पर इलाज का पैसा मिलता है और यह योजना पूरे परिवार का हेल्थ रिस्क कवर करती है। इसका मतलब है कि अगर आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराते हैं तो आपकी पत्नी और माता-पिता भी इसके दायरे में आते हैं और उनके इलाज का पैसा भी बीमा कंपनी देती है।
खात बात यह है कि इस योजना का पैसा तभी मिल जाता है, जब मरीज अस्पताल में भर्ती होता है। इसलिए आपको सीमित समय के लिए भी पैसे जुगाड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है।
LIC जीवन आरोग्य पॉलिसी की खास बातें
यह पॉलिसी आपके अलावा, पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता और सास-ससुर को भी हेल्थ कवर देती है। इसमें अस्पताल की फीस के साथ ही मेजर सर्जरी और आक्समिक खर्चों की लागत भी दी जाती है। अस्पताल में भर्ती मरीज सर्जरी के लिए इसका लाभ ले सकते हैं। परिवार में सदस्य बढ़ने पर आसानी से कवर बढ़ाया जा सकता है। जिन अस्पतालों में क्विक कैश का नेटवर्क होता है वहां कंपनी तुरंत 50 फीसदी भुगतान कर देती है। इसमें शुरूआती नो क्लेम बेनिफिट हॉस्पिटलाइज़ेशन कैश बेनिफिट 5 प्रतिशत है। इस योजना में 25 वर्ष की उम्र तक के बच्चे ही बीमीत हो सकते हैं। जबकि 80 साल तक के लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है।
LIC जीवन आरोग्य पॉलिसी के लाभ
कितना देना होगा प्रीमियम
प्लान खरीदते समय आपकी उम्र के हिसाब से आपको सालाना प्रीमियम भरना पड़ता है। अगर प्लान खरीदते समय आपकी उम्र 20 साल है तो सालाना 1922 रुपये, 30 साल में 2242 रुपये, 40 साल में 2799 रुपये और 50 साल में 3768 रुपये देने पड़ते हैं।