Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, लैंड स्कैम केस में ED ने किया था गिरफ्तार
हेमंत सोरेन की ओर से जमानत के लिए पिछले दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब उन्हें कोर्ट के आदेश के अनुसार बेल बॉन्ड भरना होगा, जिसके बाद रिहाई हो सकेगी।
Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 12:00:16 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Jun 2024 01:04:59 PM (IST)
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)HighLights
- जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ था दर्ज
- ईडी ने 31 जनवरी 2024 को किया था गिरफ्तार
- हेमंत को मुख्यमंत्री पद से देना पड़ा था इस्तीफा
एजेंसी, रांची (Hemant Soren News)। झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने लैंड स्कैम केस में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। यह पूरा मामला 8.36 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का है। हेमंत सोरेन को इसी साल के शुरू में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ही हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद JMM के वरिष्ठ नेता और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
इससे पहले हेमंत सोरेन की ओर से जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन राहत नहीं मिली। हेमंत सोरेन के वकीलों की दलील थी कि यदि चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल सकती है, तो हेमंत सोरेन को क्यों नहीं।
वीडियो: हाई कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर मिठाइयां बांटी गईं।
खबर अपडेट हो रही है…..