डिजिटल डेस्क, इंदौर। मंडी सीट से भाजपा की सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने बदतमीजी कर दी। अब सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। महिला कांस्टेबल कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थी।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।
बीजेपी नेता कंगना रनौत ने कहा कि मुझे मीडिया के साथ-साथ मेरे शुभचिंतकों की ओर से भी बहुत सारे फोन आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक घटना हुई। मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई। इसी दौरान दूसरे केबिन से एक सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारी मेरे पास आई। उसने मेरे चेहरे पर मारा। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मैं पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर चिंतित हूं।
#WATCH | BJP leader Kangana Ranaut says "I am getting a lot of phone calls, from the media as well as my well-wishers. First of all, I am safe, I am perfectly fine. The incident that happened today at Chandigarh airport was during the security check. As soon as I came out after… https://t.co/jLSK5gAYTc pic.twitter.com/lBTzy2J7rW
— ANI (@ANI) June 6, 2024
सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने बीजेपी नेता कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। इस घटना पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर उस महिला के साथ जो अब संसद सदस्य है। सीआईएसएफ कांस्टेबल की कुछ किसानों के विरोध के संबंध में शिकायतें थीं, लेकिन इस तरह किसी पर हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
एएनआई के अनुसार भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने कहा कि उन्होंने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठकर विरोध कर रही थीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी से लोकसभा की सदस्य चुनी गई हैं। वह मंडी से दिल्ली जाने के लिए निकली थीं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर तस्वीर शेयर कर दी थी। उन्होंने कार में बैठी हुई तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था कि संसद के लिए जा रही हूं। मंडी की सांसद।