एजेंसी, मनाली। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद पहली बार अपने मनाली आवास पहुंचीं। बुधवार को मंडी के कई इलाकों का दौरा करने के बाद वह देर शाम मनाली लौटीं।
वीरवार सुबह कंगना मनाली सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से उनका संवाद हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कंगना का स्वागत किया और मनाली क्षेत्र में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी।
कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र का आभार व्यक्त करना चाहिए। अगर प्रदेश सरकार केंद्र से मिले फंड की गिनती ही नहीं करेगी, तो फिर केंद्र बार-बार मदद क्यों करेगा? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने खुलकर राज्य की सहायता की है और पहले भी हजारों करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
सांसद ने स्पष्ट किया कि वह दिल्ली में रहते हुए भी अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को ही उठा रही थीं और केंद्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अब वह व्यक्तिगत रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आई हैं और हर प्रभावित परिवार से मुलाकात करेंगी।
कंगना ने कहा - 'मोदी है तो मुमकिन है।' उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश को उसके आपदा फंड से 100 गुना ज्यादा सहायता राशि केंद्र से मिल चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार के हिसाब से फंड जारी नहीं करेगा।
मनाली पहुंचने के बाद कंगना ने सोलंगनाला का दौरा किया और भूस्खलन से प्रभावित सोलंग गांव के ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद वह पलचान, बाहंग, समाहण जैसे क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लेंगी और बीआरओ अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी भी प्राप्त करेंगी।
आगे कंगना मनाली गांव, कुल्लू के 17 मील, बिंदु ढांक, 15 मील, पतलीकूहल, नेरी, डोहलुनाला और रायसन इलाकों का दौरा करेंगी।