मनीषा की जमानत अर्जी पर अब 26 को सुनवाई
पीयूष श्याम दासानी की प्रेमिका मनीषा मखीजा की जमानत अर्जी की सुनवाई की तिथि 26 फरवरी तय की है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 17 Feb 2015 12:49:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Feb 2015 12:51:50 AM (IST)

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कानपुर के चर्चित ज्योति हत्याकांड में मुख्य आरोपी उसके पति पीयूष श्याम दासानी की प्रेमिका मनीषा मखीजा की जमानत अर्जी की सुनवाई की तिथि 26 फरवरी तय की है। कोर्ट ने ज्योति के माता-पिता से भी जवाबी हलफनामा मांगा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया।
न्यायमूर्ति एके त्रिपाठी ने मनीषा की जमानत अर्जी पर सुनवाई की। उसकी ओर से अधिवक्ता अजात शत्रु पांडेय ने कहा कि याची के खिलाफ हत्या में लिप्त होने का कोई ठोस साक्ष्य नहीं है। पुलिस बिना किसी सुबूत के ज्योति हत्या मामले में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर उसे लपेट रही है।
राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि गवाहों के बयान एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य से मनीषा का हत्याकांड में लिप्त होना प्रमाणित है। इसी के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने ज्योति के माता-पिता को भी अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने का समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 26 फरवरी नियत की है।
घटनाक्रम के अनुसार, मनीषा के पति पीयूष श्याम दासानी ने अपने पत्नी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस विवेचना के दौरान हत्या में दासानी परिवार के लिप्त होने के संकेत मिले। पुलिस ने दासानी परिवार सहित मनीषा मखीजा को मामले में लिप्त पाया। सत्र न्यायालय ने प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या मामले को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी। इस पर हाई कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की गई है।