डिजिटल डेस्क। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के करावल नगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबागिक बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस ट्रिपल मर्ड की घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
मृतका का नाम जयश्री (28), बेटी अंशिका (7), नीतू (5) है। जयश्री का पति प्रदीप आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। जयश्री के भाई चंद्रभान ने बताया कि उनका जीजा प्रदीप जुआ खेलता था। अपनी पत्नी को मारता पीटता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर टीम को लगभग 28 वर्षीय एक महिला और उसकी लगभग 7 और 5 वर्ष की दो बेटियां अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी मिली।
वारदात के बाद से आरोपी फरार है। आशंका है भारी कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। करावल नगर थाने में धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के पति की खोज के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
ये भी पढ़ें: भारत ने Operation Sindoor में 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया- भारतीय वायु सेना प्रमुख