कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिए थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सावदी अब बेलागवी जिले के अथानी में सबसे पुरानी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उनका फैसला कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिह सुरजेवाला के साथ बैठक के बाद आया। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई। वह भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं।
सीएम बोम्मईकर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 212 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कुछ विधानसभा सीटों पर बगावत और कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने की भाजपा में बनी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि विधायक बनने की आकांक्षा वाले कुछ नेताओं ने भले ही राह बदल ली हो, लेकिन कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाजपा छोड़ने वाले नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। पवार ने कर्नाटक चुनाव के लिए राकांपा की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को मुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। राकांपा के इस कदम को राष्ट्रीय दल का अपना खोया दर्जा वापस पाने की राकांपा की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
#KarnatakaAssemblyElections2023 | Former BJP leader & former Karnataka Deputy CM Laxman Savadi joins the Congress party ahead of the Assembly polls. pic.twitter.com/AgV9N2GYMM
— ANI (@ANI) April 14, 2023
#KarnatakaAssemblyElections2023 | Former BJP leader & former Karnataka Deputy CM Laxman Savadi joins the Congress party ahead of the Assembly polls amid disquiet in the BJP. pic.twitter.com/hCwwSpvA7q
— ANI (@ANI) April 14, 2023