4 पैर व 2 लिंग वाले बच्चे को जन्म देने वाली मां ने बताया- भगवान का तोहफा
महिला द्वारा चार पैरों और दो लिंग वाले अजीबोगरीब शारीरिक बनावट के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 23 Jan 2017 08:17:35 AM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Jan 2017 03:46:28 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक के रायचूर में एक महिला द्वारा चार पैरों और दो लिंग वाले अजीबोगरीब शारीरिक बनावट के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। बेंगलुरु में शनिवार को रायचूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ है। इस बच्चे के चार पैर हैं और दो पुरुष लिंग हैं। बच्चे का जन्म सामान्य तरीके से हुआ है और उसकी मां ने इसे भगवान का तोहफा करार दिया है।
रायचूर जिले की सिंधानूरे तालुक के पुलादिनी गांव के निवासी चेन्नाबासवा (26) और ललितम्मा (23) को शनिवार को बेटा पैदा हुआ। लेकिन अजीबोगरीब शारीरिक बनावट की वजह से उसे बेल्लारी के विजयनगरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (विम्स) में भर्ती कराया गया है। बच्चे को यहां नवजात शिशु केयर में रखा गया है।
सकुशल डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर वीरुपक्षा ने बताया, 'मैंने परिजनों को मनाने के बाद बच्चे को विम्स में रेफर किया। वहां के सर्जनों ने बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि बच्चा सामन्य हो जाए।' वहीं विम्स में बच्चे का केस देख रहे डॉक्टर दिवाकर गड्डी ने बताया, 'सर्जन्स की एक टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है। यह हमारे लिए चुनौतीभरा मामला है।'
नवजात की मां ने बताया, '3 साल पहले जन्मा मेरा पहला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। हमारे पास मंहगे इलाज के लिए पैसा नहीं है। यह बच्चा मेरे लिए भगवान का दिया तोहफा है। परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों ने मुझे बच्चे के आगे के इलाज के लिए विम्स जाने की सलाह दी। उम्मीद है कि वह सामान्य हो जाए।'