नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, जयपुर। Khatu Shyam Mandir Corridor: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान प्रदेश के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई बड़े एलान किए। राज्य के तीस पर्यटन स्थलों पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
भजनलाल सरकार काशी विश्वनाथ की तर्ज पर धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी धाम का विकास करेगी। साथ ही राजस्थान के 600 मंदिरों में उत्सवों पर 13 करोड़ खर्च किए जाएंगे।दीया कुमारी ने कहा कि दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।
सरकार ने रोजगार और इनकम अर्जन को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान से विस्थापितों को एक लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय बजट में लिया गया है।
वित्त मंत्री दीया कुमार ने कहा, 'राज्य के यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा। सरकार ने सीएनजी फ्यूल पर लगने वाले वैट में 10 प्रतिशत की कमी की है।' स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। वहीं, हेल्थ और पुलिस विभाग में नौ हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के संबंध में कुछ ठोस उपायों की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'लोग पानी और बिजली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार ने नौकरियों की घोषणा की लेकिन कांग्रेस द्वारा दी गई नौकरियों को लागू नहीं कर सके।'