ATM Card के इन 16 नंबरों में छुपी हैं बेहद खास जानकारियां, जानें इसके बारे में
ATM कार्ड, Debit और Credit कार्ड में 16 अंकों लिखे होते हैं। इन 16 अंकों के अंदर महत्वपूर्ण जानकारियां छुपी होती हैं।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Fri, 10 Jan 2020 12:36:37 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Jan 2020 11:01:39 AM (IST)

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ वक्त में डिजिटल लेन-देन (Digital Transaction) का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में अब लगभग सभी के पास एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मौजूद रहता है। इन कार्ड्स पर एक 16 अंकों का नंबर लिखा होता है। जिस पर अमूनन ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। लेकिन यह नंबर बेहद खास होता है जिसमें कस्टमर्स से जुड़ी बेहद जरूरी जानकारियां मौजूद रहती हैं। इसके साथ ही बैंक से जुड़ी जानकारियां भी इन कार्ड्स के नंबरों में छुपी रहती है। इन नंबरों का ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता है। जानिए कि आखिर इन नंबरों का क्या मतलब होता है।
First Digit: ATM Card का पहला अंक दर्शाता है कि यह कार्ड किसके द्वारा जारी किया गया है। इस नंबर को Major Industry Identifier कहा जाता है। हर कार्ड पर लिखा पहला अंक संबंधित बैंक का नंबर होता है जो अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होता है।
Initial 6 Digits: कार्ड पर लिखे पहले अंक को छोड़ने के बाद आने वाले 6 अंकों (6 Digits) से पता लगता है कि यह कार्ड किसे जारी किया गया है। यानि किस कस्टमर के लिए इसे जारी किया गया है। इसे Issue Identification Number कहा जाता है।
Subsequent 9 Digits: कार्ड पर लिखे आखिरी 9 अंक (9 Digits) कस्टमर के अकाउंट नंबर से जुड़े रहते हैं। यह बैंक अकाउंट नंबर का हिस्सा नहीं होते हैं लेकिन यह उससे लिंक रहते हैं।
Last Digit: किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का आखिरी अंक Check Digit कहलाता है। इससे उस कार्ड की वैधता का पता चलता है।