Aadhaar Authentication: जानें क्या है आधार कार्ड सत्यापन, किस तरह करता है काम
Aadhaar Authentication: आधार डेटा को सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म में संग्रहीत किया जाता है। इससे डेटा और डॉक्यूमेंट को नुकसान नहीं होता है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 27 May 2021 05:20:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 May 2021 05:20:50 PM (IST)

Aadhaar Authentication: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। सभी काम के लिए आधार के 12 अंकों की जरूरत पड़ती है। धारक के पहचान दावे को सत्यापित करने के लिए यूआईडीएआई ऑनलाइन सत्यापन सुविध देता है। इस प्रक्रिया में आधार संख्या, बायोमेट्रिक्स सहित अन्य दस्तावेजों के आधा पर सत्यापन के लिए केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी को प्रस्तुत होती है। इससे फेक और झूठी पहचान की समस्या से मदद मिलती है। आधार नंबर बैंक अकाउंट ओपन करवाने, पासपोर्ट के लिए आवेदन, एलपीजी कनेक्शन जैसी सुविधा में लगता है। वहीं डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे यूपीआई और भीम आधार सत्यापन का समर्थन करते हैं। जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को आसानी होती है। आधार डेटा को सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म में संग्रहीत किया जाता है। इससे डेटा और डॉक्यूमेंट को नुकसान नहीं होता है। आधार केवाईसी के निर्धारित ऑफिशियल मान्य दस्तावेजों की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
यूआईडीएआई ने आधार सत्यापन को इस तरह डिजाइन किया है ताकि आधार से जुड़े आंकड़ों की ऑनलाइन प्रोसेस सरल बन सके। साथ ही आधार कार्ड रिकॉर्ड आसानी से डाउनलोड हो सके। इसे ईकेवाईसी कहा जाता है। सभी प्रमुख बैंकों, वित्तीय संस्थानों ने इसके लिए पंजीकरण किया है। वहीं सेबी ने सभी मार्केट अवसंरचना संस्थानों को इसकी अनुमति दी है।