Samagra ID: जिस तरह देश की जनता के लिए आधार कार्ड जरूरी है, उसी तरह मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास समग्र आईडी होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति के पास समग्र आईडी है तो वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। समग्र आईडी से रजिस्टर्ड होते हैं तो राज्य सरकार के पास भी नागरिकों का डेटा होता है। पहले इस पोर्टल से छात्रवृत्ति, पेंशन, विवाह सहायक राशि और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने के लिए काम शुरू किया गया था। लेकिन अब कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओं, विधवाओं और बेघर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को पहुंचाने के लिए भी किया गया है।
कौन बनवा सकता है समग्र आईडी
जिनके पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र हो, केवल वही समग्र आईडी बनवा सकते हैं। यदि आप राज्य में नहीं रहते या आपके पास यहां के निवासी होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है, तो आप यह आईडी बनाने के लिए आवेदन नहीं दे सकते।
दो तरह की होती है समग्र आईडी
समग्र आईडी 'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय' के सिद्धांत पर काम करती है। समग्र आईडी दो प्रकार की होती है - परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी। पहली आईडी 'परिवारिक समग्र आईडी' होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। दूसरी आईडी 'सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। बता दें कि 'सदस्य समग्र आईडी' उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है। यदि आप परिवार के किसी सदस्य का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो उसे 'सदस्य समग्र आईडी' नहीं दी जाती।
समग्र आईडी बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
- 10वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे बनवाएं समग्र आईडी
आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन आईडी को बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
परिवार की समग्र आईडी
अगर आप परिवार की समग्र आईडी ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो URL http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx पर जाएं। यहां मांगी गई जानकारी भरें और सभी जानकारी भरने के बाद आपको 'Show List' पर क्लिक करना होगा। एक वेबपेज ओपन होगा। यहां पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। परिवार की समग्र आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होगी।
अगर आपके परिवार के किसी सदस्य के पास समग्र आईडी नहीं है तो वो सदस्य http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily.aspx इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और समग्र आईडी हासिल कर सकता है।
ऑफलाइन अप्लाई करें
परिवार की समग्र आईडी बनवाने के लिए और परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी बनाने के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर समग्र आईडी बनाने के लिए अप्लाई करना होगा।
समग्र आईडी होने के ये हैं फायदे
- यदि आपके पास समग्र आईडी है तो, आप मध्य प्रदेश के नागरिक कहलाते हैं और आप मध्य प्रदेश राज्य में चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
- समग्र आईडी की जरूरत मध्य प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पड़ती है। यदि अगर आपके पास समग्र आईडी उपलब्ध नहीं है, तो आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।
- आजकल स्कूलों में एडमिशन करवाते वक्त समग्र आईडी मांगी जा रही है। ऐसा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया है। समग्र आईडी की फोटोकॉपी स्कूल के फॉर्म के साथ लगाना अनिवार्य है।
- समग्र आईडी बनने से इस राज्य में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता आई है और आसानी से सही जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है
- समग्र आईडी की मदद से मध्य प्रदेश सरकार के पास उनके राज्य के हर नागरिक के परिवार और सदस्य का डाटा मौजूद है और केवल उन्हीं लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ दिया जाता है जो उसके हकदार होते हैं।
- मध्यप्रदेश में नयी योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि समग्र पोर्टल में पहले से ही उनका रजिस्ट्रेशन मौजूद होता है और ऐसा होने से उस व्यक्ति को योजना का लाभ उठाने के लिए केवल आवेदन करते समय अपनी समग्र आईडी देनी पड़ती है।