
डिजिटल डेस्क: हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही थी कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Ladki Bahin Yojana) को महाराष्ट्र सरकार जल्द बंद कर सकती है। इन अफवाहों ने कई लाभार्थी महिलाओं को चिंता में डाल दिया था। हालांकि, अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है और स्पष्ट किया है कि यह योजना बंद नहीं की जाएगी।
एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी और इससे लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। ऐसे में सरकार इसे समाप्त करने की कोई योजना नहीं बना रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की झूठी खबरों पर विश्वास न करें।
इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि योजना से जुड़े ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब लाभार्थी 18 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य है।
1. लाडकी बहिण योजना (Ladki Bahin Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर दिखाई देने वाले e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
3. मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
4. “हां, मैं सहमत हूं” वाले बॉक्स को टिक करें और OTP भेजें पर क्लिक करें।
5. आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।
शिंदे ने कहा कि योजना पहले की तरह जारी रहेगी और सभी पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिलती रहेगी।