LIC Policy Update : भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश का काफी सुरक्षित माना जाता है। अब भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम लेकर आया है। एलआईसी की इस Insurance Policy तहत ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 1302 रुपए जमा होंगे और बाद में 27 लाख रुपए तक का फायदा होगा, वहीं अगर आपकी उम्र 100 साल के पार गई तो यह फायदा बढ़कर 63 लाख के करीब पहुंच जाता है। इस स्कीम के जरिए आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। जानिए इस बेहतरीन पॉलिसी के बारे में। भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन उमंग पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र तक के लोग ले सकते हैं। इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है। आपकी पॉलिसी मैच्योर होने के बाद हर साल आपको एक तय राशि मिलती है और पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम दी जाती है। इस पॉलिसी में 100 साल तक की उम्र का कवरेज मिलता है।
एलआईसी की इस पॉलिसी से ऐसे मिलेंगे 27 लाख
इस पॉलिसी के तहत हर महीने 1302 रुपए का प्रीमियम देने पर 30 साल बाद प्रीमियम की कुल रकम 4.58 लाख रुपए हो जाती है। इसके बाद आपको हर साल रिटर्न के रूप में 40 हजार रुपये मिलने लगते हैं। अगर आप 100 साल तक जीते हैं को आपको हर साल 40 हजार के हिसाब से कुल 27.60 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं आपकी उम्र 100 के पार जाने पर कुल फायदा 62.95 लाख रुपए का हो जाता है।
इस पॉलिसी को लेने के ये भी हैं फायदे
सालाना 40 हजार के रिटर्न के अलावा पॉलिसीधारक की मौत होने पर या दुर्घटना में विकलांग होने पर भी बीमा का फायदा मिलता है। इसके अलावा इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है। इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना पड़ता है।
जीवन उमंग पॉलिसी की खासियत
- इस पॉलिसी में 100 साल की आयु तक कवर मिलता है।
- पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर पैसे उसके परिजन को दिए जाते हैं।
- इसमें तीन महीने के बच्चे से लेकर 55 साल उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं।
- जीवन उमंग पॉलिसी का प्रीमियम 15, 20, 25 और 30 साल तक होता है।
- इस पॉलिसी में छोटा से निवेश पर जिंदगी भर पैसा मिलता है।
अब इंडिया पोस्ट के साथ मिलकर लोन देगी LIC
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीपीबी के 4.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को होम लोन उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है। दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 650 शाखाओं के अपने मजबूत और व्यापक नेटवर्क तथा 136,000 से अधिक बैंकिंग एक्सेस पॉइंट के माध्यम से आईपीपीबी एलआईसीएचएफएल के होम लोन उत्पादों को अपने ग्राहक के लिए सुलभ बना देगा। यह सुविधा पूरे देश में लागू होगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, करार के मुताबिक सभी होम लोन के लिए क्रेडिट अंडरराइटिंग, प्रोसेसिंग और वितरण एलआईसीएचएफएल द्वारा आईपीपीबी के साथ सोर्सिंग के लिए जिम्मेदार होगा।