मौका मिलते ही Driving License से लिंक करा लें Aadhaar Card, वरना परेशानियों में फंस जाएंगे आप
भारत सरकार का कहना है कि आधार कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस लिंक करने से लाइसेंस की डुप्लीकेसी में कमी आएगी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 06 Jun 2021 11:13:06 AM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Jun 2021 11:27:11 AM (IST)
भारत सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेसी में कमी लाने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आप ने अभी तक अपना आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक नहीं कराया तो जल्द ही करा लीजिए, वरना भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराना काफी आसान है।
आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाएं। अब 'Link Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाग ड्रॉप-डाउन में जाकर 'Driving Licence' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपसे ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मांगा जाएगा। लाइसेंस नंबर दर्ज करके 'Get Details' के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब अपना आवेदन 'Submit' कर दीजिए। इसके बाद आपके एक OTP आएगा। यह OTP दर्ज करते ही आपका आधार कार्ड आपके ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाएगा।
अब लाइसेंस सत्यापन में भी आधार कार्ड जरूरी
भारत सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। इसके लिए अपने नजदीकी आरटीओ आफिस में जाकर बात कर सकते हैं। देश में कोरोना महामारी के चलते कई दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी काम बंद थे। अभी कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम शुरू हुए हैं।