आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से करें लिंक, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने के साथ ही परिवहन मंत्रालय ने कुछ नियमों में सख्ती बरती है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 14 Jul 2021 06:56:32 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Jul 2021 07:50:21 PM (IST)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसे में फरार चालकों के डॉक्टूमेंट की धोखाधड़ी को रोकना है। इससे पुलिस सरलता से आरोपी का पता लगातार उसकी बारे में पूरी जानकारी जुटा पाएगी। विभाग की सख्ती से ड्राइविंग लाइसेंस और नकली दस्तावेजों को खत्म करने में सहायता होगी।
वहीं ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराने के साथ ही मंत्रालय ने कुछ नियमों में सख्ती बरती है। अब वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है।
आइए जानते हैं आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
स्टेप 1- सबसे पहले राज्य सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइठ पर जाएं।
स्टेप 2- अब लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब ड्रॉप डाउन मेनू से ड्राइविंग लाइसेंस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
स्टेप 4- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5- अब आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें। अब आपकी प्रोसेस पूरी हो जाएगी।