Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली की जीत के बाद जोश से लबरेज हैं भाजपा कार्यकर्ता, केजरीवाल की बुरी हार
ब्यूरो/एजेंसी, नई दिल्ली (New Delhi Assembly Results 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नाम हार चुके हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बहुत बुरी हार हुई है। कांग्रेस की कहीं चर्चा नहीं है, क्योंकि पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही है। यह सवाल यही है कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कई नाम रेस में बताए जा रहे हैं जिनमें मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा शामिल हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी और नुपूर शर्मा की चर्चा भी है। दिल्ली सीएम की रेस में आगे केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, एमपी से भी है उनका कनेक्शन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार का राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा। पंजाब में हलचल तेज हो सकती है। इंडी गठबंधन में उठा-पटक हो सकती है।
Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 07:13:48 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 06:37:35 PM (IST)
HighLights
- Delhi Chunav Parinam 2025: भाजपा में जश्न शुरू, मनाई जा रही होली
- Delhi Assembly Election Result: भाजपा मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी
- Delhi Vidhan Sabha Result: आखिरी दो राउंड में जीतीं सीएम आतिशी