PM Modi Mathura Visit: आज मथुरा दौरे पर नरेंद्र मोदी, बनेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री
PM Modi Mathura Visit: कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर मथुरा में ब्रज रज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 23 Nov 2023 08:01:33 AM (IST)Updated Date: Thu, 23 Nov 2023 08:01:33 AM (IST)
मथुरा में भी काशी की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की मांग भी उठी है।HighLights
- राजस्थान में चुनाव प्रचार के बाद मथुरा पहुंचेंगे पीएम
- शाम 4 बजे करेंगे कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा व दर्शन
- सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, जानिए पूरा कार्यक्रम
एजेंसी, मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर आयोजित हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी कृष्ण जन्मस्थान भी जाएंगे और दर्शन करेंगे। ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
बता दें, काशी के बाद अब मथुरा मंदिर - मस्जिद विवाद भी कोर्ट में है। यहां काशी की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने की मांग भी उठी है। ऐसे में पीएम मोदी का कृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करना बहुत अहम माना जा रहा है।
हेमा मालिनी की नृत्य प्रस्तुति भी देखेंगे
![naidunia_image]()
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में चुनावी सभा करने के बाद मथुरा पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। पीएम करीब ढाई घंटे कान्हा की नगरी में रुकेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, पीएम मोदी शाम चार बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन व पूजा करेंगे। इससे बाद ब्रज रज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह सांसद हेमा मालिनी द्वारा भक्त मीराबाई पर दी जाने वाली प्रस्तुति को देखेंगे।