दस लाख रुपए तक मिलेगा बड़ी आसानी से लोन, जानें केंद्र सरकार की इन योजनाओं के बारे में
शिशु लोन में अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। पांच साल के लिए इसका ब्याज दर 10 प्रतिशत सालाना है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 03 Jun 2021 03:52:22 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Jun 2021 03:53:33 PM (IST)

कोरोना संक्रमण के चलते उद्योग धंधों पर ताले लग गए हैं। कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि इस महामारी में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं है। जिससे लोग स्वतंत्र होकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। मोदी सरकार जनता के लिए लोन के लिए कई स्कीम शुरू की है। जिसमें दस हजार से लेकर दस लाख तक ऋण लिया जा सकता है। आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में।
पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana)
इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2020 को हुई है। इस स्कीम में रेहड़ी-पटरी वालों को दस हजार रुपए तक लोन देती है। पीएम स्वनिधि में कर्ज को एक साल में लौटाना होता है। समय पर किश्त देने वाले लाभार्थी को 7 फीसद की सब्सिडी मिलती है। यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)
इस योजना में एसएमई और एमएसएमई को लोन दिया जाता है। यह ऋण तीन तरीकों से मिलता है। मुद्रा योजना में अधिकतम दस लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। इसमें कोई गारंटी की जरूरत नहीं है। पीएम मुद्रा स्कीम के तहत लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती है।
मुद्रा लोन के प्रकार
1. शिशु लोन (Shishu Loan)
शिशु लोन में अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। पांच साल के लिए इसका ब्याज दर 10 प्रतिशत सालाना है।
2. किशोर लोन (Kishore Loan)
किशोन लोन व्यापारियों के लिए है। इसके तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक ऋण मिलता है। इसमें क्रेडिट रिकॉर्ड भी देखा जाता है।
3. तरुण लोन (Tarun Loan)
तरण लोन में व्यापारी 5 लाख से 10 लाख तक ऋण ले सकते हैं। ब्याज दर और भुगतान क्रेडिट स्कोर पर आधारित होता है।