डिजिटल डेस्क। Book LPG Cylinder: डिजिटल इंडिया के दौर में ज्यादातर सरकारी और निजी सेवाएं अब मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध हो चुकी हैं। बिजली का बिल जमा करना हो, ट्रेन टिकट बुक करना हो या फिर बैंकिंग से जुड़े काम करने हों सबकुछ अब मोबाइल या लैपटॉप से चुटकियों में हो जाता है।
इसी कड़ी में अब LPG सिलेंडर की बुकिंग भी और ज्यादा सरल हो गई है। ग्राहक अब सीधे वॉट्सएप के जरिए अपने एलपीजी सिलेंडर को बुक कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए बेहद मददगार है, जिन्हें फोन कॉल पर बुकिंग करना मुश्किल लगता है या जिनका नंबर अक्सर आउट ऑफ बैलेंस रहता है।
अगर आप HP, इंडेन या भारत गैस के ग्राहक हैं, तो आपको बस अपने सर्विस प्रोवाइडर का आधिकारिक WhatsApp नंबर सेव करना होगा।
नंबर सेव करने के बाद WhatsApp चैट खोलें और सबसे पहले एक Hi मैसेज भेजें। इसके तुरंत बाद आपके पास कई विकल्पों वाला रिप्लाई आएगा। इन ऑप्शन्स में से आपको सिलेंडर बुकिंग का ऑप्शन चुनना होगा। उसके बाद आपसे कस्टमर आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जैसे ही आप जानकारी भरते हैं, आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में आपको वॉट्सएप पर कन्फर्मेशन मैसेज भी मिल जाएगा।
अब तक LPG सिलेंडर की बुकिंग फोन कॉल, SMS या फिर गैस एजेंसी जाकर ही की जाती थी, लेकिन वॉट्सएप जैसी आसान और यूजर-फ्रेंडली सुविधा से अब यह काम और तेज और सुविधाजनक हो गया है। कई बार कॉल पर नेटवर्क या तकनीकी समस्या आने पर बुकिंग अटक जाती थी। WhatsApp चैट से बुकिंग आसान हुई है। ग्राहकों को तुरंत डिजिटल कन्फर्मेशन भी मिल जाता है।