Maharashtra NCP Politics: महाराष्ट्र में एनसीपी पर कब्जे को लेकर जंग जारी है। अजित पवार खेमे का दावा है कि उन्होंने पार्टी तोड़कर कोई नया गुट नहीं बनाया है, बल्कि वे ही पार्टी हैं। इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने दक्षिण मुंबई में स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान दफ्तर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। अजित पवार के साथ छगन भुजबल भी मौजूद थे। अजित पवार का ये नया ऑफिस महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय के पास स्थित है और इसका नाम राष्ट्रवादी भवन रखा गया है। बता दें, वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दफ्तर मुंबई के बलाड स्टेट में स्थित है। कास बात ये है कि इस ऑफिस में भी शरद पवार की तस्वीर रखी गई है।
VIDEO | NCP chief Sharad Pawar's photo kept in new party office, which was inaugurated by Maharashtra’s newly sworn-in Deputy CM Ajit Pawar earlier today.#MaharashtraPolitics pic.twitter.com/LJRk9glj1a
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2023
उधर मुंबई में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है, उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केवल वही पार्टी मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं। दिग्गज नेता ने कहा, "जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया है और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में ये मेरा विशेषाधिकार है कि तय करूं कि मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कौन करेगा।
उधर, अजित पवार ना सिर्फ शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि पूरी पार्टी पर अपना अधिकार जता रहे हैं। उन्होंने शदर पवार को ही अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है। इस गुट ने जयंत पाटिल को राज्य राकांपा अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। दूसरी ओर, शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक याचिका सौंपी है जिसमें अजीत और उनके सहयोगियों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। 5 जुलाई को दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बैठक बुलाई है। इसमें तय हो जाएगा कि पार्टी के कितने कार्यकर्ता और नेता शरद पवार के साथ है और कितने अजित पवार के साथ।