शिवसेना से अलग होकर पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का पुराना झंडा बदलते हुए आज नया फ्लैग लॉन्च किया है। पार्टी की मेगा मीटिंग 'महाअधिवेशन' की शुरुआत के पहले मुंबई में नया झंडा लॉन्च किया गया। पार्टी द्वारा जारी किए गए नए झंडे का केसरिया रंग है। यह शिवाजी महाराज की राजमुद्रा है जिसमें एक संस्कृत का श्लोक लिखा है। जिसमें भगवान शिव की मुद्राओं का जिक्र भी किया गया है। बता दें कि बाल ठाकरे के निधन के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच तालमेल ना बन पाने के बाद राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई थी।
Raj Thackeray's Maharashtra Navnirman Sena launches its new party flag, ahead of the party's day-long 'Maha adhiveshan'(mega meeting) today in Mumbai pic.twitter.com/MxqLofxJkS
— ANI (@ANI) January 23, 2020
राज ठाकरे के बेटे ने रखा राजनीति में कदम
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के राजनीतिक मंच पर स्थापित होने के बाद अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी सक्रिय राजनीति में पहला कदम रख दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन में आज राज ठाकरे ने अपने बेटे को लॉन्च कर दिया है।
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray's son Amit Thackeray has also been inducted into the party today. https://t.co/raNPqraP3j
— ANI (@ANI) January 23, 2020
देश-दुनिया से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें :
दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ के साथ 3 लोगों को पकड़ा
दिल्ली में जारी सियासी गर्माहट के बीच पुलिस ने एक कार से 1 करोड़ की राशि जब्त की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अजमेरी गेट से कार को पकड़ा। इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने ड्रायवर आजाद सिंह और कार मालिक आदित्य अग्रवाल और एक अन्य तपन जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Delhi: Rs 1 crore in cash seized from a car by Police near Ajmeri Gate. Income Tax officials have begun investigation. Driver Azad Singh, car owner Aditya Agarwal and one Tapan Jain being interrogated
— ANI (@ANI) January 23, 2020 p>