Maharashtra Crisis: इस बार उद्धव ठाकरे सरकार पर गंभीर संकट दिख रहा है। उद्धव ठाकरे की ओर से जनता के संबोधन के बाद पार्टी के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का बयान सामने सामने आया है। शिंदे ने कहा है कि पार्टी के अस्तित्व के लिए अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरी है। शिंदे ने साफ शब्दों में कहा कि एमवीए सरकार में घटक दलों को फायदा पहुंचाया गया है।
Essential to exit 'unnatural alliance' for Shiv Sena's survival, says rebel MLA Eknath Shinde
Read @ANI Story | https://t.co/LduazGv5u5#EknathShinde #MaharashtraPoliticalCrisis #MaharashtraPoliticalTurmoil #ShivSena pic.twitter.com/4sjg5rZU2i
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2022
एकनाथ शिंदे ने अपने गुट को असली शिवसेना करार दिया है। शिवसेना के बागी गुट एकनाथ शिंदे खेमे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को 34 विधायकों के साइन वाली चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुने जाने की बात कही है। इसमें तीस विधायक शिवसेना के हैं और चार निर्दलीय हैं। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने चीफ व्हिप के तौर पर भरत गोगावले की नियुक्त की है और सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) को अवैध करार दिया है। शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को भेजी चिट्ठी में कहा कि सुनील प्रभु के द्वारा जो व्हिप जारी किया गया है वह कानूनी तौर पर अवैध है। शिंदे असली शिवसेना खुद को बता रहे हैं और उनके समर्थन में 34 शिवसेना विधायकों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।
क्यों भड़का असंतोष?
डिप्टी स्पीकर को भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि 14वीं महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बीजेपी और शिवसेना में चुनाव पूर्व गठबंधन था। लेकिन ये गठबंधन तोड़ दिया गया। इसके अलावा मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी के विधायकों में भारी असंतोष है। उदाहरण के लिए तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख (जो जेल में हैं) और मौजूदा अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संलिप्तता के आरोप में जेल में हैं) द्वारा किया गया भ्रष्टाचार।
इसके अलावा हमारी पार्टी के कैडर को राजनीतिक और व्यक्तिगत आधार पर विपक्षी वैचारिक दलों से जबरदस्त उत्पीड़न और संकट का सामना करना पड़ा, जो अब सरकार का हिस्सा हैं। शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए, जो वैचारिक रूप से शिवसेना के विरोध में हैं। पिछले ढाई साल से हमारी पार्टी और उनके नेतृत्व ने महाराष्ट्र राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए विपरीत विचारधाराओं के साथ तालमेल बिठाकर पार्टी सिद्धांतों से समझौता किया है। और इसे लेकर हमारे शिवसेना कैडर और पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close
- # Maharashtra
- # political crisis
- # Eknath Shinde
- # faction
- # Shiv Sena
- # MLA
- # महाराष्ट्र
- # शिवसेना
- # उद्धव ठाकरे
- # एकनाथ शिंदे
- # बागी
- # विधायक