Maharashtra Politics: शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत का बड़ा दावा, ‘उद्धव के 13 और NCP के 20 विधायक हमारे संपर्क में’
Maharashtra Politics:उदय सामंत का यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र में बड़े सियासी संकट और बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 28 Apr 2023 10:00:04 AM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Apr 2023 10:00:04 AM (IST)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। नेताओं की बयानबाजी चरम पर है। ताजा बयान एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने दिया है। उदय सामंत का दावा है कि उद्धव ठाकरे समर्थक 13 विधायक उनके सम्पर्क में हैं। यही नहीं एनसीपी के 20 विधायक और कांग्रेस के कई नेता भी टूटने को तैयार हैं।
उदय सामंत का यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र में बड़े सियासी संकट और बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एनसीपी में बड़ी फूट हो सकती है। अजित पवार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के हालिया बयानों ने भी सस्पेंस बढ़ा दिया है।
उद्धव ठाकरे से बगावत करके एकनाथ शिंदे के साथ जाने वाले विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आना है। यदि इन विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिया गया तो सियासी समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।